PM Modi Chitrakoot visit : सद्गुरु सेवा संघ के प्रथम अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देंगे PM, तैयारियों में जुटा प्रशासन
चित्रकूट, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की औपचारिक घोषणा भले न हुई हो पर जिस तरह से जानकीकुंड स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट परिसर में तैयारियां चल रही हैं, उनसे यह साफ है कि कार्यक्रम लगभग तय है। बुधवार को भी एसपीजी और मध्य प्रदेश के अधिकारियों के बीच सुरक्षा, चौकसी आदि को लेकर बैठक हुई।
गौरतलब है कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के पहले अध्यक्ष अरविंद भाई मफतलाल की जन्म जयंती के अवसर पर 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का कार्यक्रम है। चूंकि जानकीकुंड मप्र में आता है और यहां चुनाव है। ऐसे में इस कार्यक्रम को व्यक्तिगत बताया जा रहा है। पीएम जानकीकुंड अस्पताल की नई शाखा का लोकार्पण करेंगे। ट्रस्ट के लोग बताते हैं कि वीआईपी आगमन के कार्यक्रम की औपचारिक पुष्टि 24 घंटे पहले होती है, ऐसे में अभी कार्यक्रम को पूरी तरह से तय तो नहीं बताया जा रहा है पर जिस तरह से तैयारियां, बैठकों का दौर चल रहा है, उनसे तय है कि पीएम आएंगे।
पीएम के आगमन के लिए बीते कई दिनों से अधिकारियों का आनाजाना लगा हुआ है। सीआरपीएफ का एक दल बीते दिनों दिल्ली से यहां आकर जानकीकुंड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुका है। इसके अलावा पीएम और अन्य वीवीआईपी के विमानों के लिए छह हेलीपैड बनाए गए हैं। इनमें से तीन विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तीन आरोग्य धाम में बनाए गए हैं। बताते हैं कि हेलीकाप्टर आसानी से लैंड कर सके, इसके लिए विद्याधाम के आसपास के कई पेड़ों को भी काटा गया है। सड़कों को दुरुस्त किया जा सके, इसके लिए भारी वाहनों के आवागमन की व्यवस्था भी बाईपास से होकर कर दिया गया है।
.jpg)
ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को एसपीजी के साथ मप्र के उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और तैयारियों को अंतिम रूप देने पर विमर्श हुआ। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर वीआईपी वाहनों और सुरक्षा दस्ते के वाहनों की हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की आवाजाही का रिहर्सल भी किया गया। कई हेलीकाप्टरों ने भी ऊपर से कार्यक्रम स्थल की चौकसी का मुआयना किया।
पूरा परिसर एसपीजी की निगरानी में
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पूरा अस्पताल परिसर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की निगरानी में है। गौरतलब है कि एसपीजी की स्थापना 1985 में हुई थी और प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों को पूरी सुरक्षा देने की जवाबदेही इसी की होती है। एसपीजी की वजह से परिसर में ज्यादा अंदर तक जाने की छूट भी किसी को नहीं है। यही वजह है कि मीडियाकर्मियों को भी पीएम के कार्यक्रम की जानकारी कुछ कयासों और कुछ सूत्रों से ही मिल पा रही है।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने की जद्दोजहद
पीएम का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम कई मायनों में अलग है। बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर हजार-बारह सौ लोगों को कार्यक्रम स्थल तक के लिए पास जारी किए गए हैं। ट्रस्ट से जुड़े बड़े नामों के परिवारीजनों को भी वहां जाने के लिए अनुमति लेने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सूत्र बताते हैं कि एसपीजी इतनी ज्यादा सुरक्षा को लेकर चौकसी बरत रही है कि सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के तमाम लोगों को भी शायद नहीं मालूम कि वे पीएम के कार्यक्रम के दौरान मौजूद रह पाएंगे कि नहीं।
जगद्गुरु से भी मिलने का है कार्यक्रम
पीएम का जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने का भी कार्यक्रम है। बताया जाता है कि इस दौरान पीएम जगद्गुरु का आशीर्वाद लेंगे और उनकी लिखी कुछ पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें -तेलंगाना में पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
