प्रयागराज: PET की परीक्षा में पकड़े गए दो साल्वर और एक अभ्यर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी ट्रिपलएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में प्रयागराज में दो साल्वर पकड़े गए। जिसमें एक मूल अभ्यर्थी भी गिरफ्तार हुआ है। शिवकुटी थाना अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे हो रही पेट की परीक्षा में एक साल्वर और एक मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं सिविल लाइंस स्थित रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुकेश यादव को पकड़ा गया है। जो पटना का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा शिवकुटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बिहार निवासी जैकी शर्मा को आशीष कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है। आशीष मूल रूप से गाजीपुर का निवासी है, जिसे जैकी की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: गृहे-गृहे संस्कृत अभियान, सभी जन लें संस्कृत का ज्ञान: नन्दिनी

संबंधित समाचार