बरेली: युवक को थाने में बैठाने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा, दो पक्षों में हुई थी मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंस्पेक्टर समेत कोई नहीं आया सामने

बरेली, अमृत विचार। दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने घायलों को पकड़कर थाने में बैठा लिया, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को छोड़ दिया। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित से दो बार शिकायती पत्र भी बदलवाया। इसकी जानकारी होने पर भाजपा नेता थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए पुलिस को खरी खोटी सुनाई।

गांव परधौली निवासी ओमप्रकाश और हरनंदन ने मिट्टी के बर्तन भरवाने के लिए रास्ते में टेंपो खड़ा कर दिया। इसी दौरान उसी रास्ते से गांव के ही अशर्फीलाल निकले। उन्होंने टेंपो एक साइड से खड़ा करने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। तब हरनंदन और ओमप्रकाश ने अशर्फीलाल पर लाठी से हमला कर दिया। सूचना पर अशर्फीलाल के बेटे विजय व रोहितास पिता को बचाने पहुंचे। तब हरनंदन के पक्ष ने उन्हें भी पीट दिया। मारपीट में विजय, रोहितास और अशर्फीलाल को चोटें आईं। 

जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल विजय व रोहितास को पकड़कर थाने में लाकर बंद कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया। इसकी जानकारी लगने पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री पूरन लाल लोधी, सीबीगंज मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी, प्रदेश मंत्री एससी मोर्चा जवाहरलाल, राजन श्रीवास्तव, पार्षद धर्मवीर साहू, रचित गुप्ता, राम सिंह पाल समेत, एडवोकेट जयपाल कश्यप समेत कई भाजपा नेता थाने में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि कार्रवाई दोनों पक्षों पर हो। दो घंटे तक थाने में जमकर हंगामा होता रहा मगर थाने का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहा।

भाजपा नेताओं ने थाने में हंगामा किया इसकी जानकारी है। जिस वक्त ये लोग हंगामा कर रहे थे, वह गश्त पर थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी -राधेश्याम - इंस्पेक्टर सीबीगंज।

ये भी पढ़ें- राजस्व वादों के निस्तारण में 28 वें पर बरेली...फिर भी बेपरवाही

संबंधित समाचार