Kanpur: कनक ज्वैलर्स में DRI का छापा, लखनऊ से आई टीम ने की जांच, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से किया इंकार
कानपुर के कनक ज्वैलर्स में डीआरआई का छापा।
लखनऊ से आई डीआरआई की टीम ने कानपुर के नयागंज स्थित कनक ज्वैलर्स में जांच की। जांच टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शोरूम पहुचीं और मालिक, मुनीम व कर्मचारियों से पूछताछ की।
कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ से आई डीआरआई की टीम ने नयागंज स्थित कनक ज्वैलर्स में जांच की। जांच टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शोरूम पहुचीं और मालिक, मुनीम व कर्मचारियों से पूछताछ की। डीआरआई को सोने, बुलियन और चांदी की तस्करी का शक है। जांच में क्या मिला अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार किया। मीडियाकर्मियों को हटा दिया गया।
उधर, नयागंज स्थित पंकज चेन एंड ज्वैलर्स समेत तीन अन्य ज्वैलर्स के यहां पड़े आयकर के छापे में करोड़ों रुपये के अघोषित स्टाक मिले हैं। आयकर विभाग के अधिकारी इसके मालिक पंकज अरोड़ा को अब नोटिस देकर पूछताछ कर सकते हैं।
डीआरआई किसी कारोबारी के यहां तभी जांच करती है जब उस पर तस्करी का शक होता है। अधिकारियों ने पिछले दिनों शहर में कई कारोबारियों के यहां छापेमारी कर जांच की थी। उसी समय कनक ज्वैलर्स पर भी उन्हें तस्करी में शामिल होने का शक हुआ। इसीलिए शनिवार को जांच टीम पहले शोरूम मालिक के यहां पहुंची और उन्हें शोरूम लाकर अभिलेख खंगाले।
दो दिन पहले शहर के तीन कारोबारियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इस दौरान पंकज चेन एंड ज्वैलर्स, चौक सर्राफा स्थित हजारी लाल ज्वैलर्स और गोविंद नगर विद्यार्थी मार्केट स्थित रतन ज्वैलर्स के शोरूम में जांच के दौरान अभिलेखों और स्टाक की जांच में अंतर पाया गया है। करोड़ों रुपये के अघोषित स्टॉक मिले हैं।
