Banda: शिक्षा मित्र के पुत्र का थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, परिवार में खुशी का माहौल, बधाइयों का लगा तांता
बांदा में रहने वाले शिक्षा मित्र के पुत्र का थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन।
बांदा में रहने वाले शिक्षा मित्र के पुत्र का थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो गया। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
बांदा, अमृत विचार। जनपद के होनहार मेधावी छात्र ने थल सेना में लेफ्टिनेंट पद चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षण के लिए देहरादून स्थित भारतीय रक्षा अकादमी बुलाया गया है। उसके इस चयन पर परिवार ने खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का भी तांता लगा रहा।
जसपुरा ब्लाक के मड़ौली कलां गांव निवासी शिक्षामित्र सियाराम सिंह के बेटे अभय सिंह का थल सेना में लेफ्टिनेंट (सीडीएस) पद पर चयन हुआ है। पिता ने बताया कि अभय सिंह की शिक्षा सेंट्रल स्कूल पुणे, अंबाला और बीकानेर की है। अभय का छोटे से सपना था कि वह आर्मी में जाए। इसको लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की। जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन आर्मी में हुआ।
शुरू से ही वह पढ़ने में होनहार है। थल सेना में चयनित होने का लक्ष्य निर्धारित था। होनहार छात्र ने अपने चयन का श्रेय माता-पिता समेत ताऊ संतोष कुमार को दिया। लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से अभय के परिवार में खुशी का माहौल। परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और बधाई दी। जानकारी होने पर तमाम लोगों ने घर पहुंच शिक्षा मित्र पिता समेत अन्य परिजनों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- Kerala Blast : केरल ब्लॉस्ट के बाद कानपुर में बढ़ी सतर्कता, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात… ड्रोन से हो रही निगरानी
