UPSSSC PET 2023: बांदा में नकल की सेटिंग कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार रुपये में की थी डील

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में नकल की सेटिंग कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

बांदा में नकल की सेटिंग कराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 15 हजार रुपये लेकर नकल करा रहे थे।

बांदा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश में जनपद में आयोजित PET की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने, अनुचित साधनों को प्रयोग करने तथा नकल की सेटिंग कराने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता नि0 बाग का पुरवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को अवैध तरीके से अखिलेश कुमार सरोज पुत्र शिवाकांत नि0 अतरसुईया थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। अखिलेश कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में है तथा जम्मू कश्मीर में तैनात है।

डीआर पब्लिक स्कूल कालू कुआं से कुलदीप कुमार पासवान नि0 अमवा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के स्थान पर रमन कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद नि0 पंचगछिया कोनी थाना नदी जनपद सुपौल बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दोनों की 15000 रुपये में सेटिंग कराने वाले अभियुक्त मनोज मंडल पुत्र चंदेश्वर नि0 धोबियाही थाना निर्मली जिला सुपौल बिहार के भी गिरफ्तार कर लिया गया ।

ये भी पढ़ें- Banda: शिक्षा मित्र के पुत्र का थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, परिवार में खुशी का माहौल, बधाइयों का लगा तांता

संबंधित समाचार