Kanpur News: लुटेरी दुल्हन का पहला पति भी निकला शातिर… विवेचक को दिनभर देता रहा झांसा, फिर किया ये

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में लुटेरी दुल्हन का पहला पति भी निकला शातिर।

कानपुर में लुटेरी दुल्हन का पहला पति भी शातिर निकला। वह विवेचक को दिनभर झांसा देता रहा। इसके बाद उसने कोर्ट में समर्पण की अर्जी भी डाली।

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थाने में तैनात सिपाही से झूठ बोलकर शादी करके 10 लाख रुपये हड़पने की आरोपी दुल्हन का पहला पति भी शातिर निकला है। उसने एक तरफ कोर्ट में समर्पण की अर्जी दी तो दूसरी तरफ विवेचक से भी मिलने का वादा करके उन्हें झांसा दे रहा है। शनिवार को विवेचक पूरा दिन उसके बयान दर्ज करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया। 

जिला झांसी के खुशीपुरा निवासी शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी ने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर फेसबुक के माध्यम से फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम से दोस्ती की। बाद में शिवांगी ने 10 फरवरी 2021 को झांसी में किराए पर बुलाए गए जनातियों की मौजूदगी में जितेंद्र से शादी कर ली थी। वह फर्जी लोगों को मायके वाला बनाकर लाई थी।

बाद में सिपाही शिवांगी को लेकर नजीराबाद के रंजीत नगर में स्थित एकता अपार्टमेंट में रहने लगा था। करीब ढाई माह पूर्व सिपाही ने शिवांगी को बेडरूम में प्रेमी सोनू के साथ पकड़ा तब पूरी कहानी सामने आई थी।

शिवांगी पहले से शादीशुदा, दो बच्चों की मां निकली। पहले पति का नाम झांसी निवासी बृजेंद्र है। सिपाही ने शिवांगी के खिलाफ नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचक थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिवांगी का पहला पति बृजेंद्र और प्रेमी सोनू उन्हें झांसा दे रहे हैं।

शनिवार को विवेचक पूरा दिन बयान दर्ज करने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। यह बात भी जांच में सामने आई है कि लुटेरी दुल्हन के पिता बहुत सीधे हैं। उन्हें अपनी बेटी की करतूतों के बारे में जानकारी ही नहीं थी।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: कानपुर में करवाचौथ के दिन कितने बजे निकलेगा चांद… जानें- समय और पूजा का मुहूर्त

संबंधित समाचार