Karwa Chauth 2023: कानपुर में करवाचौथ के दिन कितने बजे निकलेगा चांद… जानें- समय और पूजा का मुहूर्त
कानपुर में करवाचौथ को लेकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी।
कानपुर में करवाचौथ ने बाजार में चार चांद लगाए। शहर में दुकानों पर जगमग बढ़ी। ग्राहकों की बेरुखी टूटने से रौनक लौटी। ज्वैलरी, साड़ी, रेडीमेड गारमेंट, ब्यूटी पार्लर और चूड़ी बाजार गुलजार हुए।
कानपुर, अमृत विचार। करवाचौथ ने बाजार का सन्नाटा तोड़ दिया है। बाजार में जगमग बढ़ने के साथ ही ग्राहकों की संख्या भी बढ़ गई है। दो दिन पहले तक त्योहारी मौसम होने के बावजूद बाजार में खरीदारों की बेरुखी का सामना कर रहे दुकानदारों को करवा चौथ के पर्व ने मुस्कराने का मौका दे दिया है। रविवार को छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं ने खरीदारी की।
करवा चौथ पर महिलाओं ने सजने संवरने के लिए ज्वैलरी की दुकानों, चूड़ी बाजार, ब्यूटी पार्लर और साड़ी तथा रेडीमेड गारमेंट की दुकानों का रुख किया तो शहर के सभी प्रमुख बाजारों में रविवार को त्योहारी माहौल नजर आया और रौनक बढ़ गई। बाजार में खरीदारी बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे दमक उठे।
ब्यूटी पार्लरों में करवा चौथ पर अलग लुक के लिए महिलाओं ने ब्यूटीशियन की बुकिंग करवाई तो मेहंदी लगवाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। करवाचौथ के दिन मेहंदी लगवाने की बुकिंग आम दिनों की अपेक्षा दोगुना रेट पर हुई। चूड़ी बाजार में जगमग काफी बढ़ गई। महिलाओं की भारी भीड़ मैचिंग के साथ नयी वैरायटी की तलाश करती दिखी।
गुमटी बाजार में खासतौर पर मेहंदी के लिए महिलाओं की भीड़ रही। मेहंदी लगा रहे राहुल ने बताया कि मेहंदी के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। आर्य नगर, स्वरूप नगर, पीरोड गोविंद नगर और लालबंगला बाजारों में भी मेहंदी लगाई जाती रही। ज्वैलरी की दुकानों में पुरुष करवाचौथ पर पत्नी को उपहार देने के लिए खरीदारी करते दिखे। पर्व को लेकर बाजारों में सजी पूजन सामग्री की भी खरीदारी सभी जगह हुई।
रात 8:17 बजे दिखेगा चांद हल्की बदली का अनुमान
करवाचौथ पर बुधवार को चांद शहर में रात 8:17 बजे नजर आएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने इस समय आसमान पर हल्के बादल रहने का अनुमान जताया है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि बुधवार रात आसमान में हल्के बादल रहने की संभावना है। लेकिन इस कारण चांद को देखने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। शहर में चांद को आसानी से देखा जा सकेगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल करवा चौथ की पूजा का समय 1 नवंबर 2023 को शाम 5:36 से शुरू होकर शाम 6:54 तक है। करवा चौथ पर करवा माता के साथ भगवान शिव, मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाती है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Air Pollution: Diwali से पहले ही शहर की बिगड़ी हवा… वायु प्रदूषण ने बजाई खतरे की घंटी, AQI इतने के हुआ पार
