मिर्जापुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में बोले सीएम योगी, कहा- आधी आबादी के लिए हमारी सरकार संकल्पित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथा सोमवार को तीन जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी सबसे पहले मिर्जापुर गए और मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। जिसके बाद सीएम योगी ने माता विंध्यवासिनी कारिडोर का निरीक्षण किया। जिसके बाद जिले को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद सीएम योगी नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कारण दुनिया की आधी आबादी के सामने एक नया प्रकाश स्तंभ प्रस्तुत किया है। मैं यहां की आधी आबादी को इस मौके पर बधाई देता हूं। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नई संसद का पहला सत्र भी महिलाओं के नाम रहा। नारी शक्ति वंदन बिल एतिहासिक रहा हैा।

पीएम मोदी के राज में नारी सशक्त हो रही हैं। पीएम मोदी ने महिला बिल पास करवाकर अपना संकल्प पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देव भूमि माता विध्यवासिनी धाम में 35 लाख लोगों ने दर्शन किया है। ये एक साल का आंकड़ा नहीं बल्कि एक दिन का है। इस कारिडोर से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि क्या कोई सोच सकता था कि यहां पर कभी मेडिकल कालेज मिलेगा। हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को शुद्ध जल मिलेगा। शुद्ध जल मिलने भी लगा है लेकिन और बेहतर करने का हम प्रयास कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के कारण पूरे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हर परिवार को पांच लाख का बीमा मिलना ही चाहिये और वो मिलकर रहेगा। कोरोना काल में जब विपक्ष आरोप लगा रहा था तो हम लोग जनता को फ्री वैक्सीन के अलावा अनाज और इलाज दे रहे थे। हम लोगों के लिए 1.40 करोड़ की आबादी ही हमारा परिवार है। इसी पर हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी और हमारी सरकार आधी आबादी के लिए संकल्पित है। 

उन्होंने कहा की हमारी सरकार का संकल्प है कि हर घर में शौचालय होना चाहिए। इस मौके पर सीएम योगी ने विश्वविद्यालय निर्माण की भी घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: PGI में बीजेपी के पूर्व सांसद बेटे के इलाज के लिए डॉक्टरों से लगाते रहे गुहार, नहीं छुआ, तोड़ा दम

संबंधित समाचार