प्रतापगढ़: बिना मानचित्र बनवाए जमीन का कारोबार करने वालों पर कसेगा शिकंजा
प्रापर्टी डीलरों का ब्यौरा जुटा रहा जिला पंचायत
प्रतापगढ़। कम लागत में जमीन खरीदकर उसे दो गुना दाम पर बेचकर प्रापर्टी डीलर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं जो कम समय में बेशकीमती जमीन खरीद ली। उनका जमीन का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जिला पंचायत अब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने जा रहा है। इसका ब्यौरा रजिस्ट्रार से भी लिया जाएगा।
जनपद के सदर, रानीगंज, लालगंज, कुण्डा एवं पट्टी में बड़ी संख्या में प्रापर्टी डीलर सक्रिय हैं। इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर प्रापर्टी डीलर सस्ती जमीन खरीद कर उसकी प्लाटिंग करके बेंच रहे हैं। वह बिना मानचित्र बनवाए ही कारोबार कर रहे हैं। जिला पंचायत अधिनियम में है कि जमीन खरीदने के बाद उसकी प्लाटिंग करने से पहले मानचित्र बनवाया जाता है।
25 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से प्रापर्टी डीलर को शुल्क जमा करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। दिन प्रतिदिन यह कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। अब तो शायद ही जनपद का कोई क्षेत्र बचा हो जहां पर यह कारोबार न चल रहा हो। अब ऐसे नामों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जिला पंचायत की टीम इसका सत्यापन करेगी। मनमानी करने वाले प्रापर्टी डीलरों पर कार्रवाई करेगी। उनको जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी हो सकती है।
जमीन खरीदने के बाद उसकी प्लाटिंग करने से पहले मानचित्र बनवाया जाता है। मानचित्र बनवाए बिना प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों को चिन्हित किया जा रहा है। ब्यौरा जुटाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी...,नरेन्द्र पाल सिंह, अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) जिला पंचायत।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: घर से भागे प्रेमी युगल ने पंथ बारी मंदिर में रचाई शादी, परिजनों ने लगाया था यह आरोप
