Karwa Chauth 2023: महिलाएं कर रही करवाचौथ की तैयारियां, हाथों में लगवाई मेहंदी, बाजारों में उमड़ी भीड़
उन्नाव में करवाचौथ पर गुलजार रहे बाजार।
उन्नाव में करवाचौथ पर बाजार गुलजार रहे। इसके साथ ही महिलाएं भी जमकर खरीददारी कर रही। ज्वैलर्स, प्रसाधन व साड़ियों की दुकानों में भीड़ उमड़ी।
उन्नाव, अमृत विचार। पति की लंबी उम्र के लिये मनाये जाने वाले करवाचौथ पर्व को लेकर बुधवार को महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान महिलाओं ने करवा के अलावा चूरा, खिलौना, लइया आदि की जमकर खरीददारी की। वहीं प्रसाधन, ज्वैलर्स व साड़ियों की दुकानों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी। इस दौरान ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की भारी भीड़ रही।
बता दें करवा चौथ पर्व को लेकर एक सप्ताह से जनपद की सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें सजी हुई थी। जहां महिलाएं बराबर खरीददारी कर रही थी। बुधवार को करवा चौथ पर्व होने के कारण महिलाओं ने करवा के अलावा चूरा, लइया, गट्टा व खिलौने की जमकर खरीददारी की। दुकान मालिकों ने भी पर्व को देखते हुये बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया है।
बुधवार को सुबह से ही ज्वैलरी, चूड़ी और कपड़ों की दुकानों और ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की खासी भीड़ है। पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने से व्यापारी भी उत्साहित दिख रहे है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में अच्छा असर रहा है।
वहीं स्वर्णकारो ने बताया कि महिलाओं की पसंद और चलन को देखते हुए फैशन को वरीयता दी गयी है। बाजार में पायल एवं बिच्छू, डिजाइनर चेन, डिजाइनर अंगूठी महिलाओं की खासी पसंद बने हुए हैं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: रस्सी से गला कसकर की थी कपड़ा कारोबारी के बेटे की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
