मुरादाबाद : टाटा मैजिक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत...दो महिलाएं घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। बिलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक पर बहन व एक अन्य महिला को बैठकर दवा लेने जा रहे युवक को टाटा मैजिक टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि, उसकी बहन व महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया और दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया है।

बताया जा रहा है कि नकर थाना महिला केयर निवासी 18 वर्षीय साकेत पुत्र कासिम सुबह अपनी बहन सीमा और पड़ोस में अर्शी पत्नी ममनून हुसैन को बाइक से दवा लेने के लिए बिलारी जा रहा था। वह हाथीपुर बहाउद्दीन मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। बाइक भी रफ्तार में थी, इसलिए हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरे और इन्हें काफी चोटे आई हैं।

घटना की सूचना पाकर मौके पर घर वाले भी पहुंचे थे। परिवारजन ने बताया कि शाकिर ट्रक चलाने का काम करता था। शाकिर दो भाइयों में छोटा था। 7 वर्ष पूर्व इसके पिता की भी मौत हो गई थी। परिवार में मां नसरीन सहित अन्य सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने शाकिर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले दो लोगों को कारावास, लगा जुर्माना

संबंधित समाचार