बरेली: 3 दिन से तीन सौ बेड अस्पताल और आवासों में पेयजल संकट, कर्मचारियों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मोटर खराब होने के साथ पाइप लाइन भी कटी

बरेली, अमृत विचार। पाइप लाइन कटने और मोटर फुंकने के कारण तीन दिन से तीन सौ बेड अस्पताल और कर्मचारियों के आवासों में पेयजल व्यवस्था ठप है। इससे मरीज और कर्मचारियों को परेशानी हो रही है, मगर जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है।

+9ु89ु8
अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट के निर्माण के दौरान कटी पाइप लाइन  

अस्पताल परिसर में बने आवासों में रहने वाले कर्मचारी पानी को तरस रहे हैं। उनके आवासों में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। कई कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है। कर्मचारियों का कहना है कि जब एचआरए काटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो मूलभूत सुविधाओं की क्यों अनदेखी की जा रही है।

बताया जाता है कि यहां पानी की मोटर खराब है। वहीं, सीटी स्कैन यूनिट निर्माण के चलते पानी की पाइप लाइन भी कट गई। इससे कोरोना फ्लू कार्नर, पैथोलॉजी लैब और प्रशासनिक भवन की पानी की सप्लाई ठप है। जबकि जिस भवन में डॉक्टरों के आवास बने हैं, यहां 6 टैंक रखे हुए हैं, जिससे पानी को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, पत्नी को बताया जिम्मेदार

संबंधित समाचार