ऐतिहासिक मदरसा आलिया रामपुर को दोबारा शुरू किया जाए: शहाबुद्दीन रजवी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया को दोबारा शुरू करने की मांग की है। मौलाना ने पत्र में कहा कि 1880 में स्थापित इस मदरसे में अखंड भारत के बड़े बड़े उलमा पढ़ाते थे।

रूस, अफगानिस्तान और अरब देशों के छात्रों ने यहां रहकर पढ़ाई की थी। उस दौर में यह मदरसा किसी विश्वस्तरी यूनिवर्सिटी से कम नहीं था। नवाब रामपुर, भोपाल और हैदराबाद इसका खर्चा उठाते थे, लेकिन 25 साल के अंदर समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खां ने मदरसे को खत्म करने का काम किया।

मदरसा खत्म कर उसमें एक पब्लिक स्कूल खोल दिया गया। छपी और हाथ से लिखी हुई तमाम किताबों और पुस्तकालय के नामो निशान मिटा दिए गए। इन किताबों को ठेले पर लदवाकर जौहर यूनिवर्सिटी भिजवा दिया। कहा कि स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उलमा की कमेटी बनाकर मदरसा उनके सुपुर्द किया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार से हुईं 30 से अधिक मौतें, ऑडिट कागजों तक सीमित

संबंधित समाचार