मुरादाबाद : युवाओं पर भारी न पड़ जाए खेल विभाग की लापरवाही, बिना पंजीकरण संचालित हो रहे हैं अधिकांश जिम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

महानगर के जिम में बॉडी को आकर्षक बनाने के लिए बिक रहे प्रोटीन के उत्पाद 

मुरादाबाद, अमृत विचार। इस समय युवाओं में शरीर को आकर्षक बनाने का क्रेज है। जिसके लिए वह जिम जा रहे हैं। वहीं महानगर में अधिकांश जिम खेल विभाग में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे हैं। यहां अप्रशिक्षित ट्रेनर युवाओं को जिम कराने के साथ प्रोटीन के उत्पाद लेने की सलाह दे रहे हैं। जिससे युवाओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव की आशंका है। लेकिन, खेल विभाग के जिम्मेदार मौन हैं।  

हर गली मोहल्ले में आपको जिम मिल जाएगा। यहां युवा रोज अपनी बॉडी को आकर्षक बनाने के लिए पसीना बहाते हैं। नियमों के अनुसार सभी जिम का खेल विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है। लेकिन, अधिकांश जिम बिना पंजीकरण के धड़ल्ले से चल रहे हैं। आलम यह कि इनमें अप्रशिक्षित ट्रेनर युवाओं को कसरत के गुर सिखा रहे हैं। यहां युवाओं को खुलेआम बॉडी को आकर्षक बनाने के लिए प्रोटीन के उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जबकि नियमों के अनुसार केवल डाइट का कोर्स करने वाला प्रशिक्षित ट्रेनर ही डाइट का सुझाव दे सकता है। लेकिन, नियमों की अनदेखी कर प्रोटीन उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि सभी जिम संचालकों को सख्ती से खेल विभाग में पंजीकरण के आदेश दिए हैं। साथ ही जिम संचालकों को प्रशिक्षित ट्रेनर रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र बनाने के फैसले को सराहा
मुरादाबाद। राज्य सरकार युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने और नशे से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र बनाने का फैसला लिया है। जिसका लोगों ने स्वागत किया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दिये हैं। जिससे युवाओं को नशे के सेवन से दूर रखा जा सके। नशा मुक्ति केंद्रों पर चिकित्सकों द्वारा काउंसिलिंग के साथ ही इलाज भी किया जाएगा। ये केंद्र मानसिक स्वास्थ्य या मेडिसिन विभाग के तहत चलेंगे। साथ ही नशे से शारीरिक व मानसिक नुकसान की जानकारी दी जाएगी।

केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने कहा कि इस समय युवाओं में नशे की प्रवत्ति ज्यादा बढ़ गई है। अधिकांश युवा ध्रूमपान और शराब के नशे में लिप्त हैं। ऐसे युवाओं के लिए सरकार का यह कदम वरदान साबित होगा। वहीं गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर अंजना दास ने बताया कि यह फैसला कई परिवारों की तरक्की के लिए अहम कदम होगा। ऐसे कई परिवार हैं जिनके युवा बच्चे को नशे की लत है। उनको इससे निकलने का नया रास्ता मिलेगा।

चिकित्सक से परामर्श के बिना न लें सप्लीमेंट
मुरादाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आजकल बाजार में ऐसे सप्लीमेंट आ रहे हैं जिसमें स्टेरॉयड में कैमिकल होता है। जो आपको हाइपर ऐक्टिव बना देता है। उससे वजन बढ़ता है और भूख भी लगती है, लेकिन उसके दुष्प्रभाव भी होते हैं। इससे तत्काल एनर्जी भी मिल जाएगी। मगर यह बाद में नुकसान करता है। सप्लीमेंट बिना किसी डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि आइसोलेट्स शुद्ध तरह का प्रोटीन माना जाता है। यह पचने में आसान होता है और इससे पेट को दिक्कत नहीं होती।

ये भी पढ़ें: 10 से शुरू होगा संभल-मुरादाबाद अंडरपास मार्ग, वाहनों को खस्ता हाल मार्ग से मिलेगी निजात

संबंधित समाचार