'फिजिक्स वाला' ने बरेली में ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर किया शुरू
बरेली, अमृत विचार। भारत की अग्रणी एड-टेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने बरेली में तकनीक-सक्षम नए ऑफलाइन सेंटर पीडब्ल्यू विद्यापीठ की शुरुआत की है। छात्रों के पास पीडब्ल्यू एनसैट-2023 के दूसरे चरण में (पीडब्ल्यू राष्ट्रीय छात्रवृत्ति सह प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से सौ प्रतिशत तक छात्रवृत्ति पाने का अवसर है।
इसके माध्यम से मेधावी छात्रों को 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए होगी। साथ ही जेईई या नीट की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं। परीक्षा 28 नवंबर, 3 और 10 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
पीडब्ल्यू विद्यापीठ ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के बाद शिक्षा के स्वरूप में काफी बदलाव आए हैं। छात्र अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सीखना चाहते हैं। शहरों में तकनीकी-सक्षम ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर्स की शुरुआत कर हमारा लक्ष्य छात्रों के लिए उनके ही कस्बों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें- बरेली: एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में पटाखा दुकानें लगाने का विवाद थाने पहुंचा, जानिए मामला
