'टाइगर 3' फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म  

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुंबई। फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। वाईआरएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा,''उल्टी गिनती शुरू हो गई है, 'टाइगर 3' के आने में एक सप्ताह का वक्त बचा है। फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। अभी बुक करें।'' उसने पहले बताया था कि देशभर में 'टाइगर 3' के लिए शो सुबह सात बजे से शुरू होंगे। 'टाइगर 3' में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' से आगे की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म वाईआरएफ के ‘स्पाई यूनिवर्स’ (जासूसों की दुनिया) की पांचवीं फिल्म है जिसकी परिकल्पना बैनर के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने की है।

यह भी पढ़ें: आगरा के सर्जन डॉक्टर लाखन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत, बेटी को छोड़ने गए थे स्टेशन

 

 

संबंधित समाचार