बाराबंकी : नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए ठगने का आरोप, मुकदमा दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सतरिख/ बाराबंकी, अमृत विचार। एक दम्पति पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर दो लोगो से आठ साल पहले आठ लाख रूपए ठगने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर धोखाधड़ी के दो मुक़दमे दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। 

सतरिख थाना क्षेत्र के देबियापुर सहेलिया गांव निवासी मोल्हे सिंह अपने भाजे पवन कुमार और सतरिख क्षेत्र के ही मौथरी गांव निवासी फूलचंद यादव अपने पुत्र अवधेश यादव को नौकरी दिलाने के नाम पर दूर संचार विभाग बाराबंकी में तैनात कोतवाली नगर क्षेत्र के दयानन्द नगर डीएवी स्कूल के निवासी मंसूर हसन और शहर की बेगमगंज निवासी इनकी पत्नी महिला समाज कल्याण विभाग टिकरा हाउस लखनऊ में तैनात थी। उसी दौरान आठ साल पहले दोनों लोगो ने मिलकर चार -चार लाख रूपए दिए थे,और दोनों लोगो को तीन माह के अंदर नौकरी दिलाने के लिए वादा किया था,लेकिन नौकरी आज़ तक नहीं मिल सकी है। 

दोनों पीड़ितों ने बताया है कि प्रोबेशन विभाग के बच्चों कि जेल में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी से लेकर लिपिक तक के पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। गांव पड़ोस होने के चक्कर में विश्वास करके रूपए दिए थे, लेकिन अब रूपए वापस मांगने पर उल्टा फंसा देने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर धोखाधड़ी के दो मुकदमे दर्ज़ कर जांच शुरू किया है। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया है कि दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर विवेचना सौपी गई है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें -UP में नहीं थम रहे डॉग अटैक, आगरा में पांच साल की मासूम को नोचा

 

संबंधित समाचार