UP में नहीं थम रहे डॉग अटैक, आगरा में पांच साल की मासूम को नोचा
आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बच्चों पर डॉग अटैक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एनसीआर समेत कई जिलों में बच्चों की जान तक चली गई है। ताजा घटना पिनाहट थाना क्षेत्र की है,जहां कुत्तों के झुण्ड ने पांच साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोचा है। घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची सड़क पर जा रहे थी,तभी कई कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। बच्ची चीखती रही,जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर कर कुत्तों को भगाया। परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास घेरने निकली यूपी- 112 में तैनात महिला कर्मचारी, पुलिस ने रोका, देखें वीडियो
