हरदोई: मेडिकल कॉलेज में पकड़ा गया जेबकतरा, भीड़ ने की पिटाई
हड्डी विभाग में कई लोगों के जेबों पर हाथ किया था साफ
हरदोई। हर दिन मेडिकल कालेज में कोई न कोई बवाल होता रहता है। मंगलवार को वहां के हड्डी विभाग में एक के बाद एक कर दो लोगों की जेबें कट गई, लेकिन उसी बीच भीड़ ने जेब काटने वाले जेबकतरे को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। इससे वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा, उसके बाद उस जेबकतरे को वहां पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
बताया गया है कि मंगलवार को कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार निवासी आलोक मिश्रा मेडिकल कालेज दवाई लेने पहुंचा था,वह हड्डी विभाग में डाक्टर को दिखाने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था,उसी बीच उसकी जेब कट गई,जेब में रखा उसका पर्स गायब हो गया। इतना पता चलते ही आलोक मिश्रा कुछ करता उसी बीच लोनार और थाने के बिस्कुला निवासी वीरेन्द्र की भी जेब कट गई।
उसी दौरान भीड़ ने एक युवक को दबोच लिया। जिस पर जेबकतरा होने का आरोप लगा और आरोप लगते ही भीड़ उस युवक को पीटने लगी। जिससे वहां हंगामा होने लगा। इसका पता होते ही यूपी-112 की पीआरवी टीम वहां पहुंच गई। जेब काटने के आरोप में पीटे गए युवक को उसके सुपुर्द कर दिया गया। इसे ले कर सारे दिन बहस छिड़ी रही।
तमाशबीन बने रहे सिक्योरिटी गार्ड
मेडिकल कालेज में मौजूद भीड़ वहां जेब काटने के आरोप में पकड़े गए युवक को बुरी तरह से पीट रही थी,उस दौरान वहां तैनात रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड तमाशबीन बने खड़े रहे,इतना भी नहीं कि वे बीच-बचाव कर पीटे जा रहे युवक को भीड़ से बचाने के लिए आगे बढ़ते। लोगों का कहना है कि माना कि उसी युवक ने जेबें काटी थी, लेकिन क्या सिक्योरिटी गार्ड का उसको बचाने का फर्ज़ नही बनता था?
ये भी पढ़ें -नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस, अधिकारी करेंगे पूछताछ
