धान खरीद में बदायूं और बरेली पीछे, पीलीभीत आगे
आरएमओ ने कम खरीद वाले जिलों में खरीद बढ़ाने के दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। मंडल में बदायूं और बरेली धान खरीद में पीछे चल रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीद पीलीभीत में हुई है। आरएमओ सचिन कुमार ने मंडल के सभी जिले के डिप्टी आरएमओ को खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
मंडल में 3 अक्टूबर से धान खरीद शुरू हुई है। पीलीभीत में 15552 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद हो चुकी है, सबसे कम बदायूं में 5436 एमटी, बरेली में 7506 एमटी और शाहजहांपुर में 15331 एमटी धान खरीदा गया है। पीलीभीत में तीन लाख एमटी, शाहजहांपुर में 3.65 लाख एमटी, बरेली में 1.83 लाख एमटी और बदायूं को 58 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य शासन ने दिया है।
कम खरीद की एक वजह यह भी
विभागीय अफसरों के मुताबिक इस बार शुरुआत में बारिश से धान की फसल काफी प्रभावित हुई। जिससे धान लेकर मंडी पहुंचे किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंडियों में तो किसी तरह धान सुखाने के बाद उसमें नमी कम होने पर एमएसपी पर खरीद कर ली गई, लेकिन इस बीच तमाम किसान ऐसे थे कि जिन्होंने अपना धान सीधे आढ़तियों और राइस मिलों को कम दाम में बेच दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: दो करोड़ के खर्चे का हिसाब-किताब नहीं, 12 सचिवों को नोटिस...जानिए मामला
