मुरादाबाद: बालिका गृह का ताला तोड़ तीन किशोरी फरार, संचालक-अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई एफआईआर, फरार होने वाली किशोरियों में भगतपुर थाना क्षेत्र की एक व दो संभल जनपद की

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मुहल्ला मोरा की मिलक में स्थित बाल गृह (बालिका) का ताला तोड़कर तीन नाबालिग फरार हो गई हैं। ये घटना मंगलवार शाम की है। तीनों की काफी तलाश की गई लेकिन, उनका पता नहीं चल सका है। फरार होने वाली किशोरियों में भगतपुर क्षेत्र की एक और दो संभल जिले की हैं।

पुलिस की टीमों ने किशोरियों की तलाश में उनके घरों पर भी दबिश दी है लेकिन, अब तक उनके बारे में पता नहीं चल पाया है। इस मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम तिवारी की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बालगृह की संचालिका अनीता चौहान और अधीक्षक सुनीता चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एफआईआर में जिला प्रोबेशन अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि भारती उत्कृष्ट सेवा समिति द्वारा मोरा की मिलक में बाल गृह (बालिका) संचालित है। इसमें लगभग 40 नाबालिग बालिकाएं व किशोरियां रखी गई हैं।

 यह बाल कल्याण समिति के आदेश पर यहां भेजी गई हैं। इसमें मुरादाबाद के अतिरिक्त संभल व अन्य जिलों की बालिकाएं शामिल हैं। मंगलवार रात संस्था से तीन किशोरियां फरार हो गईं। इसमें संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी और दूसरी किशोरी भी संभल जिले के ही बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। तीसरी किशोरी भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। तीनों किशोरियां एक माह पहले बालिका गृह में भेजी गई थीं। बताया जा रहा है कि एक किशोरी दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने पर अड़ गई थी। 

परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया था, जहां से किशोरी बालिका गृह भेज दी गई थी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी संचालक और अधीक्षक ने बाल गृह की सुरक्षा नहीं बढ़ाई। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मंगलवार शाम 5.46 बजे के दौरान किशोरियां यहां से गायब हुई हैं।

 ये सभी 12 से 15 वर्ष तक की आयु की हैं। उनका कहना है कि संस्था सचिव अनीता चौहान और अधीक्षक सुनीता की लापरवाही के कारण ही लड़कियां फरार हुई हैं। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी की तहरीर पर संस्था की संचालक और अधीक्षक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार