बरेली: पहले जगह तलाशने को कहा...बाद में मुकर गए अफसर, सौ फुटा रोड के पटाखा व्यापारियों ने बुधवार को भी बंद रखीं दुकानें

सुबह कलेक्ट्रेट और दोपहर में डीएम से मिलने विकास भवन पहुंचे व्यापारी लेकिन नहीं बनी बात

बरेली: पहले जगह तलाशने को कहा...बाद में मुकर गए अफसर, सौ फुटा रोड के पटाखा व्यापारियों ने बुधवार को भी बंद रखीं दुकानें

बरेली, अमृत विचार : सौ फुटा रोड पर पटाखा की पांच दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने के बाद बाकी बचे दुकानदारों के सामने भी दिवाली पर कारोबार का संकट गहरा गया है। इस रोड की 13 दुकानों को पिछले साल तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कारोबार करने की अनुमति पिछले साल दी थी। जिसके चलते इस बार भी दिवाली और सहालग को देखते हुए कारोबारियों ने भारी मात्रा में आतिशबाजी का स्टाॅक मंगा लिया था।

बुधवार को भी इस संबंध में पटाखा कारोबारी दिन भर अफसरों की भागदौड़ में लगे रहे। दुकानदार शम्मी, परविंद, आशीष सिंघल, शालिनी सिंह ने बताया कि सुबह तमाम पटाखा कारोबारी कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मिले। उन्होंने एमबी इंटर कालेज, जीआईसी मैदान समेत पांच स्थानों पर कारोबार शिफ्ट करने की बात कही है।

यहां पहले से दुकानें लगने की जानकारी होने पर विकल्प के तौर पर कहीं ओर से जगह तलाशने पर अनुमति देने की बात कही। दोपहर में डोहरा और धौरेरा माफी में ग्राउंड में पर्याप्त जगह पर यहां दुकानें लगाने की बात कही तो सीधे तौर पर मना कर दिया गया। इससे नाराज तमाम व्यापारी विकास भवन भी पहुंचे।

यहां जिलाधिकारी अफसरों संग बैठक कर रहे थे। एडीएम सिटी सौरभ दुबे समेत कई अफसर पटाखा कारोबारियों से मिले और कहा कि पहले दुकानें शिफ्ट करने के लिए जगह तलाशने की बात कही गई। जब जगह मिल गई तो सभी इससे मुकर गए। अब उनको धमकी दी जा रही है कि दुकानें अगर खोली तो आतिशबाजी सीज करने के साथ ही संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: 72 हजार किसानों की सम्मान निधि पर संकट

Post Comment

Comment List