सहपाठी छात्रा से बात करने पर गुस्सा हुआ सीनियर, छात्र की उंगली काटी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका दक्षिण में एक सहपाठी छात्रा से बात करने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसकी उंगली काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पीड़ित छात्र का कसूर इतना था कि वह अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा से बात कर रहा था. आरोपी भी उसी स्कूल में पढ़ाई कर चुका है और फिलहाल अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुका है

आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ाई कर चुका है। यह घटना 21 अक्टूबर को हुई। पुलिस ने कहा कि पीड़ित इतना डरा हुआ था कि उसने अपने माता-पिता को हमले के बारे में नहीं बताया और दावा किया कि मोटरसाइकिल की चेन से उसकी उंगली कट गई थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित छात्र ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान: 4921 फुट की ऊंचाई पर शेरगांव में पहली बार बना मतदान केन्द्र

संबंधित समाचार