इविवि में छात्रसंघ भवन के गेट को पर्मानेंट बंद करने की अफवाह पर छात्रों में फैला तनाव

इविवि में छात्रसंघ भवन के गेट को पर्मानेंट बंद करने की अफवाह पर छात्रों में फैला तनाव

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन के पास बना मुख्य गेट कई दिनों से बंद था। मरम्मत कार्य के लिए उसे बंद किया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गेट में ताला लगा रखा है। गुरुवार को छात्रों में यह अफवाह फैल गई कि गेट को बंद किया जा रहा है। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रसंघ भवन के पास बने मुख्य गेट में मरम्मत, कुंडी और लोहे की चादर लगाने के लिए बुधवार की रात में काम लगाया है। इससे छात्रों के बीच गेट को हमेशा के लिए बंद करने की चर्चा आग की तरह फैल गई।

हालांकि, इस बारे में इविवि चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह का कहना है कि गेट स्थायी रूप से बंद नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर उसे खोला जा सकेगा। इसके अलावा गेट के बीच से जानवर परिसर में आ जाते हैं। जिसकी वजह से गेट में चादर लगाया गया है। इसके अलावा गेट में नीचे की तरफ कुंडी भी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 16 नए पेशेंट