रायबरेली में बोलीं स्मृति ईरानी - कोरोना में रोजगार खो चके छोटे दुकानदारों की पुनर्स्थापना के लिए है स्वनिधि योजना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

केंद्रीय मंत्री ने सलोन तहसील में वितरित किए ऋण चेक

रायबरेली,अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद  स्मृति ईरानी ने रायबरेली की सालोन तहसील में स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार,68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक वितरित किया। सांसद ने इस दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धूप से बचाव के लिए छतरी भी वितरित की। साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने का जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया। 

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य कोरोना काल में अपने रोजगार खो चुके लोगों को पुनः रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदार लोगों को घर के दरवाजे तक जरूरी चीजें उपलब्ध कराते हैं साथ ही ग्रामीण तथा शहरी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -टास्क फोर्स ने अतीक के करीबी अब्बास से की पूछताछ, हुए कई बड़े खुलासे

संबंधित समाचार