संभल: छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को जंगल में बनाया बंधक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक किशोरी को खींचकर आम के बाग में ले गया। वहां उसे चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा। रात को परिजन तलाशते हुए पहुंचे तो युवक किशोरी को छोड़कर फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी गुरुवार की शाम चार बजे मुहल्ला की लड़कियों के साथ तालाब से मिट्टी लेने गई थी। वहां पहुंचने के बाद किशोरी तालाब के पास स्थित खेत में शौच करने चली गई। आरोप है कि गांव का ही युवक वहां पहुंच गया और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा।

किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की तो युवक ने हाथ से किशोरी का मुंह दबा लिया और खींचकर आम के बाग में ले गया। काफी देर तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसकी चाची ने मुहल्ला में लड़कियों से पूछताछ की।

चाची, बुआ और चाचा जंगल में किशोरी की तलाश करने लगे। रात को आठ बजे बाग में पहुंचे तो युवक परिजनों को देखकर भाग गया। शुक्रवार की सुबह किशोरी की मां युवक के घर शिकायत करने गई तो युवक के परिजनों ने धमकी देते हुए महिला को भगा दिया। जिसके बाद महिला किशोरी को लेकर थाने पहुंची और युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

संबंधित समाचार