मुरादाबाद : जीआरपी ने किया चोरियों का खुलासा, चार अभियुक्त पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चोरियों का खुलासा करते सीओ जीआरपी देवीदयाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। जीआरपी ने ट्रेन में चोरियों का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सीओ जीआरपी देवीदयाल ने जीआरपी थाने पर चोरियों का खुलासा किया।

पुलिस ने हिसाब  लाल, सूरज उर्फ समरपाल, सूरज सिंह और बच्चू लाल को गिरफ्तार किया। सीओ ने बताया कि 18 सितंबर को गाड़ी संख्या 12231 के एसी कोच में महिला का पर्स चोरी कर लिया। जिसमें मोबाइल, कान की झुमकी थी। इसके  अलावा रानी खेत एक्सप्रेस से एक महिला का पर्स चोरी कर लिया। जिसमें चार अंगूठी थी।

उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। ट्रेन में चोरियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बड़े भाई को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार