फतेहपुर: टेंपो की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, मचा कोहराम
फतेहपुर। शहर में इलाज कराने आए बाइक सवार भाई बहन सोमवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार टेंपो बाइक में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिहा गांव निवासी रामहित की बहन गायत्री शहर के अवंतीबाई चौराहे के पास ब्याही थी। परिजनों ने बताया कि गायत्री की पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। जानकारी पर सोमवार को रामहित बहन की ससुराल हालचाल लेने पहुंचा था। जहां से उसे दिखाने वह शहर में ही कही बाइक से लेकर गया था।
शाम को बहन को दिखाकर वह वापस लौट रहा था तभी सदर कोतवाली के जम्मूपुर मोड़ के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार टेंपो बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए खंती में जाकर पलट गया।
हादसा देख स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ कर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल भाई बहन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में शवों को देख कोहराम मच गया। वही अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढे़ं: कानपुर: पिता ने चार्जर के तार से बेटे का गला घोंटा, मौके पर ही हुई बेटे की मौत, दोनों शराब पीने के थे आदी
