रामपुर : फीस जमा नहीं होने पर कक्षा 12 की छात्रा को इतना पीटा...स्कूल में हो गई बेहोश, परिजनों ने दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। कक्षा 12 की छात्रा की एक माह की फीस जमा नहीं होने पर स्टाफ ने छात्रा को पीटकर घायल कर दिया। वह स्कूल में बेहोश होकर गिर गई। जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन स्कूल पहुंच गए। स्टाफ से विरोध करने पर उनके साथ भी गाली गलौच कर दी। उसके बाद परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार कराया। बाद में स्कूल प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव अकौंदा निवासी घरपेज सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया, उसकी बेटी परमिंदर कौर मिलक में स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है। उसकी एक माह की फीस जमा नहीं है। वह सोमवार को परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। जहां प्रंबधक और स्टाफ ने उसको परीक्षा नहीं देने दी। साथ ही उसे बाहर खड़ा कर दिया, इतना नहीं प्रबंधक ने शिक्षकों के साथ मिलकर उसको लात घूसों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन भी वहां पर पहुंच गए। उनके विरोध करने पर सारे स्टाफ ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। बाद में परिजन उसको पास के ही अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार कराया। इस मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने स्कूल के प्रबंधक और शिक्षकों के खिलाफ मिलक थाने में तहरीर दी है।

छात्रा से मारपीट करने के मामले की शिकायत मिलक थाने में हुई है। जानकारी पता करने पर ज्ञात हुआ कि छात्रा के परिजनों ने एक लाख रुपये फीस जमा नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है। - केएन आंनद, सीओ मिलक।

हमारे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है। छात्रा के परिजनों द्वारा उसकी एक लाख रुपये फीस जमा नहीं की गई। छात्रा से मारपीट नहीं की गई है। आरोप बेबुनियाद लगाए गए हैं। - गुरुजीत सिंह, प्रधानाचार्य, गुरुनानक पब्लिक स्कूल।

ये भी पढ़ें : रामपुर : दूध लेने गई महिला से छेड़खानी...जानलेवा हमला भी किया

संबंधित समाचार