बरेली: देवउठनी एकादशी कल, 28 और 29 को विवाह का शुभ मुहूर्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इस दिन विष्णुजी पांच माह के निद्रायोग के बाद जागेंगे, शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य

बरेली, अमृत विचार : इस बार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी गुरुवार को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित के अनुसार इस दिन विष्णुजी पांच माह के निद्रायोग के बाद जागेंगे। वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने से शहनाई गूंजेगी। सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में रात में शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह विधिविधान के साथ संपन्न होता है। इस अवसर लोग व्रत रख पूजा करते हैं।

सुभाष नगर निवासी ज्योतिषाचार्य पं. राजीव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रात 9.01 बजे तक देवउठनी एकादशी का मुहूर्त रहेगा। सुबह 6.50 से 8.09 बजे तक पूजा - अर्चना और अनुष्ठान कराने के लिए उत्तम मुहूर्त है। इसे बाद शाम को 5.25 से रात 8.46 बजे तक का मुहूर्त बन रहा है। इसके अगले दिन यानी 24 नवंबर को सुबह 6.51 से 8.57 बजे तक व्रत पारण किया जाएगा ।

नए साल में सबसे अधिक 62 मुहूर्त: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नवंबर में विवाह के 2 मुहूर्त और दिसंबर में 8 मुहूर्त हैं। 2024 यानी नए साल में विवाह के सबसे अधिक 62 मुहूर्त हैं। 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक एक महीने खरमास के कारण कोई भी वैवाहिक कार्य नहीं होंगे। मकर संक्रांति के बाद वैवाहिक आयोजन होंगे। नवंबर में विवाह मुहूर्त 28 और 29 को हैं। दिसंबर में 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 13 दिसंबर को शुभ मुहूर्त हैं।

जनवरी 2024 में 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31, फरवरी में 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29 , मार्च में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, जुलाई में 9, 11, 12, 13, 14, 15, नवंबर में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 14, 15 को शुभ मुहूर्त रहेगा।

संबंधित समाचार