सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह : एसएसबी जवानों के साथ युवाओं ने निकाली रैली
रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी 59 वीं वाहिनी की ओर से "साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के उपलक्ष्य में रैली निकली गई। जिसमे बलकर्मियो के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं ने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग किया।
नानपारा के अगैया में स्थित एसएसबी 59वीं बटालियन की ओर से शुक्रवार को साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। रैली में एसएसबी जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण व युवा शामिल हुए। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर की अगुवाई में वाहिनी मुख्यालय नानपारा की ओर से साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के उपलक्ष्य में रैली के द्वारा बलकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच शांति एवं सद्भावना व कौमी एकता का संदेश दिया। यह रैली बैनर व पम्पलेट के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूक लाने एवं कौमी एकता का संदेश देते हुए वाहिनी मुख्यालय से अगैया बाजार तक निकाली गई।
कार्यवाहक कमांडेंट 59 वाहिनी ने बलकार्मिको एवं सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं को साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के बारे में अवगत करते हुए बताया कि धार्मिक सद्भाव हमारे महानतम देश की समृद्ध परम्परा रही है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता ने विश्व में जो ख्याति और सम्मान पायी है वह विश्व के किसी और देश को नहीं मिला है। अपनी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता की समृद्ध विरासत की संरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द व देश की एकता व अखंडता बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान अभिनव कश्यप उप कमांडेंट, हिमांशु दुबे उप कमांडेंट, निरीक्षक, नागेन्द्र कुमार एवं समस्त बलकर्मियों के साथ ग्रामीण व युवा शामिल रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में विधानभवन के सामने युवक ने किया प्रदर्शन, इजराइल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
