अमरोहा : 12 वीं के छात्र की पीठ में गोलियां मारकर हत्या, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मोबाइल पर काल आने के बाद शुक्रवार रात घर से गया था छात्र,

जांच पड़तात करती पुलिस व मौके पर जमा भीड़, घटना स्थल पर परिजनों से वार्ता करते विधायक।

अमरोहा/ रहरा/अमृत विचार। कक्षा 12 के छात्र की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव गंगा किनारे खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए जमकर हंगामा किया और शव को नहीं उठने दिया, लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद परिजन शांत हुए।

थाना रहरा क्षेत्र के गांव कसाईपुरा निवासी किसान धन सिंह का बेटा लोकेश कुमार (18) ग्रामोदय इंटर कालेज गंगेश्वरी में कक्षा 12 का छात्र था। परिवार के लोगों ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात लोकेश के पास किसी दोस्त का फोन आया था। जिसके बाद वह रात आठ बजे कही जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि गांव बिरामपुर के निकट गंगा तटबंध किनारे गांव निवासी गोपाल सिंह के खेत में लोकेश का शव पड़ा है। उसकी पीठ पर गोलियों के निशान हैं।

परिजन मौके पर पहुंचे और लोकेश के शव को  देखकर बिलखने लगे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने  जांच पड़ताल की। इस बीच सीओ हसनुपर अरुण कुमार, आदमपुर थानाध्यक्ष निशांत राठी, हसनपुर क्राइम निरीक्षक जितेंद्र बालियान एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  गुस्साए परिजनों ने मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों ने खेत से शव नहीं उठने दिया। परिजनों की मांग थी कि पहले हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद भी शव उठने देंगे। परिजनों का कहना है कि जिस नंबर से लोकेश के मोबाइल पर फोन काल आई थी, उसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

चार पांच माह पूर्व हुई थी लोकेश के चचेरे भाई की हत्या
रहरा, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के गांव विरामपुर के जंगल में जहां हत्यारों ने लोकेश की गोली मारकर हत्या कर शव जंगल में फेंका है। वहां से लगभग 80 मीटर दूर चार माह पहले लोकेश के रिश्ते के चचेरे भाई सतीश की भी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी और शव  रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया गया था। जिसमें रहरा पुलिस द्वारा मृतक के पिता की तहरीर पर पड़ोस के गांव मालीपुरा निवासी चार लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

 घटनास्थल पर पहुंचे विधायक
गांव कसाईपुरा के लोकेश की हत्या के मामले में परिजन मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिवार में परिजनों को आश्वासन देते हुए बताया कि पुलिस हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

टायर पंचर की दुकान थी  लोकेश की
बताया गया कि मृतक छात्र लोकेश पढ़ाई के साथ-साथ टायर पंचर की दुकान भी चलाता था और शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम के अवसर पर टेंट लगाने का काम भी करता था। मृतक छह बहन भाइयों में सबसे छोटा था और उसका बड़ा भाई मनवीर फौज में  हैं।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : प्रेमी संग फरार हुई छात्रा, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार