अमरोहा : प्रेमी संग फरार हुई छात्रा, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कालेज जाने को कहकर घर से निकली थी छात्रा

अमरोहा,अमृत विचार। कालेज जाने के लिए निकली छात्रा रास्ते में ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी प्रेमी व उसके दो भाइयों के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी प्रेमी व छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ले में रहने वाले एक नौकरीपेशा व्यक्ति की 21 वर्षीय बेटी स्थानीय डिग्री कालेज में बीए की छात्रा है। बताया जा रहा कि बीते दो साल से उसका मोहल्ले में रहने वाले गैर बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 21 नवंबर को छात्रा परिजनों से कालेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन  वह वापस नहीं लौटी। शाम तक बेटी के घर न पहुंचने पर परेशान परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों संग सहेलियों के घर पहुंचकर जानकारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

देर रात में पता चला कि छात्रा को मोहल्ले में रहने वाला रोहित बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। सीओ सिटी विजय कुमार राना ने बताया कि इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर रोहित समेत उसके भाई राहुल व सुरभित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: ओवरलोडिंग में सीज दो ट्रकों को लेकर चालक फरार, खनन अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार