बरेली: किसान मेला में 138 लाभार्थियों को मिला 19.84 करोड़ का ऋण

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को किसान पखवाड़ा के तहत बरेली शहरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप कुमार और उप क्षेत्रीय प्रमुख विश्वास निगम के नेतृत्व में फतेहगंज पश्चिमी में किसान मेला आयोजित किया। नगर पालिका अध्यक्ष इमराना बेगम मुख्य अतिथि रहीं। किसान मेले में 250 किसानों की उपस्थिति रही।

क्षेत्रीय प्रमुख संदीप कुमार ने '''' घर घर किसान अभियान'''' पर प्रकाश डाला। मेला में किसान क्रेडिट कार्ड, बीएएचएफकेसीसी , एसएचजी, गोल्ड लोन आदि योजनाओं में 138 लाभार्थियों को कुल 19.84 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक अनुभव मौर्य, शाखा प्रमुख हरिप्रकाश, रितेश मोहन, प्रदीप कुमार, जलज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: आधुनिक तकनीक और नए उत्पादों के लिहाज से बिल्ड एक्सपो शानदार

संबंधित समाचार