Accident In Unnao: बीयर बार मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में बीयर बार मैनेजर को सड़क हादसे में मौत।

उन्नाव में बीयर बार मैनेजर को सड़क हादसे में मौत हो गई। दही थानाक्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्नाव, अमृत विचार। बीयर बार मैनेजर की रविवार देररात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घर न पहुंचने पर तलाश में निकले परिजनों को हादसे की जानकारी मिली तो वे मोर्चरी पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

बता दें कि अनुज जायसवाल (34) पुत्र स्व. संतोष शहर के शिवनगर मोहल्ले में रहता था। वह सदर क्षेत्र के एक बीयर बार में मैनेजर था। रविवार देररात बार बंद होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। दही थानाक्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाईपास चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची दही पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर देररात परिजनों की तलाश की। सफलता न मिलने पर शव मोर्चरी में रखवाया गया। भाई विकास ने बताया कि दिवंगत युवक की ससुराल शहर के कल्याणी मोहल्ले में है। इस समय उसकी पत्नी निशी मायके में थी। अनुज कभी-कभी ससुराल में रुक जाता था। इसलिए परिजनों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

रविवार सुबह बीयर बार खुलने के समय जब वह नहीं पहुंचा तो संचालक ने भाई को सूचना दी। दोनों घरों में उसके रात में न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश करते हुए दही पुलिस से संपर्क किया। हादसे की जानकारी पर परिजन मोर्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की। दिवंगत युवक तीन भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से गर्भवती पति व चार वर्षीय बेटी राधिका रो-रोकर बेहाल रही। वहीं जवान बेटे की मौत से वृद्ध मां सुशीला सदमे में है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, अग्निवीरों के नियमितीकरण, बढ़ते अपराध पर ये बोले

संबंधित समाचार