बरेली: जंक्शन पर सिटी बसों के ठहराव को रेलवे का रेड सिग्नल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के सर्क्युलेटिंग एरिया में जाम की समस्या के निजात के लिए मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ ने ऑटो, ई-रिक्शा व सिटी बसों के खड़े होने पर रोक लगा दी है।

इसकी वजह से सिटी बसों का संचालन प्रभावित हो गया है। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक दीपक चौधरी ने रेलवे के आला अधिकारियों से सिटी बसों के बरेली जंक्शन पर स्टैंड के लिए अनुमति मांगी है।

उन्होंने मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक से मांग करते हुए कहा कि सिटी बसों के संचालन के लिए जंक्शन पर ठहराव के लिए पहले मौखिक अनुमति दी गई थी। शासन के निर्देश पर इन बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसका मकसद शहरवासियों को अच्छी ट्रांसपोर्ट सुविधा देना है।

22 नवंबर को जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी ने सिटी बसों को बरेली जंक्शन पर संचालन न करने को कहा और अनुमति पत्र की मांग की। जंक्शन से बसें नहीं चलने के कारण यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। इसलिए बरेली जंक्शन पर सिटी बसों के ठहराव और संचालन की अनुमति दी जाए। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सिटी बसों के संचालन को पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी अनुमति मंडलीय अधिकारियों द्वारा ही दी जाएगी।

आवाजाही में दिक्कत नहीं ठहराव से जाम
आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि सिटी बसों की आवाजाही से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं। दिक्कत बसों को सर्क्युलेटिंग एरिया में खड़ा करने से है। इससे जाम लगता है। जिसकी वजह से स्टेशन आने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि अभी सिटी बसों के जंक्शन पर ठहराव पर रोक है।

सिटी बसों के ठहराव को लेकर रेलवे अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। पत्र लिखा गया जिसका जवाब अभी नहीं आया है। पहले रेलवे अधिकारियों की मौखिक अनुमति से बसों का संचालन किया जा रहा था। -मनीषा दीक्षित, ऑपरेशन मैनेजर, सिटी बस सर्विसेज

ये भी पढ़ें- बरेली:कानपुर शहर में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए छात्र ने किया शोध

संबंधित समाचार