लखनऊ: शादी तय होने पर युवती को घर से अगवा करने की दी धमकी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। पीजीआई थाने में एक युवती ने दो शोहदों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए छेड़छाड़ धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उसकी शादी तय होने के बाद से आरोपी उसे घर से अगवा किए जाने की धमकी देकर आए-दिन छेड़खानी और बदसुलूकी करते हैं।

 प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, क्षेत्र की रहने वाली युवती (25) ने दीपक यादव और राज यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में युवती का आरोप है कि शोहदे आए दिन उससे छेड़खानी कर रास्ता रोक जान से मारने की धमकी देते है।

युवती ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी सगाई हुई है। फरवरी में उसकी शादी होनी है। उसकी शादी की बात पता चलते ही आरोपी शादी न होने और घर से उसे अगवा करने की धमकी देकर भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत पूरी यूपी में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र

संबंधित समाचार