लूटकांड का पर्दाफाश: सेल्समैन ही निकला मास्टरमाइंड, दो साथियों सहित गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लूटी गई रकम में से पौने तीन लाख की नगदी बरामद

रोजा, अमृत विचार। रोजा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम शराब सेल्समैन लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूटकांड का मास्टरमाइंड वादी सेल्समैन ही निकला। उसने रुपये हड़पने के लिए अपने दो साथियों की मदद से लूट का नकली ड्रामा किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 24 नवम्बर की शाम कलान क्षेत्र के धर्मपुर नई बस्ती में स्थित देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन विशाल जायसवाल ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 3.77 लाख रुपये लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके खुलासे को तीन टीमें लगाई गईं थीं।

लूटकांड की विवेचना में पाया गया कि मुकदमा वादी ने घटना स्थल पर पीछे से आए दो व्यक्तियों को अनायास ही बैग दे दिया गया और बाद में शोर मचाया गया। सेल्समैन की काल डिटेल्स एवं अन्य पूछताछ से यह भी पाया गया कि वादी ने खुद उक्त कांड को अपने सहयोगी पुरूषोत्तम निवासी वजीरगंज थाना कलान तथा कमल गुप्ता निवासी सूर्यनगर थाना कलान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुरूषोत्तम व कमल गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद हम लोग फर्रूखाबाद चले गये थे, वहां एक होटल में रूके थे। पुरूषोत्तम ने बताया कि लूट के एक लाख रुपये  बैंक खाते में जनसेवा के माध्यम से जमा करा दिये थे। बाकी रुपयों का आपस में बंटवारा कर लिया था। करीब चार हजार रुपये फर्रूखाबाद में खर्च हो गए थे। पुलिस ने इनके पास से 2.72, 330 रुपये, एक लाख बैंक में रखे रुपये फ्रीज किए, तीन पिठ्ठू बैंग, तीन मोबाइल तथा एक नई स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

खुलासा करने वाली टीम में  थाना प्रभारी राजीव कुमार, सुभाषचन्द्र बोस चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह, साइबर क्राइम प्रभारी रितेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, उदयवीर सिंह, तौसीम हैदर, राम संजीवन, दिलीप कुमार, कमल कुमार, कपिल ठाकुर, शिवम् कुमार, प्रभात कुमार, सचिन कुमार, राजन व गौरव मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: परशुराम जन्मस्थली मुख्यमंत्री पर्यटन संबर्द्धन योजना में होगी सम्मिलित, लोक निर्माण मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

संबंधित समाचार