बरेली: दूसरों की क्या करेंगे सुरक्षा...दरोगा के घर ही बनाया चोरों ने निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दिनदहाड़े कमरे का ताला तोड़कर नकदी और सामान चुराया

फतेहगंज पूर्वी। दूसरों की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दी है। कस्बे में चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े थाने के एक दरोगा के मकान को निशाना बनाया और दस हजार की नकदी और सामान चुरा लिया। दरोगा ड्यूटी से लौटे तो घटना की जानकारी हुई। बदनामी के चलते अफसर पूरे दिन मामले को दबाए रहे। देर शाम तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। पुलिस सीसीटीवी में दिखे चोरों की तलाश में जुटी है।

थाने पर तैनात दरोगा यशविंदर सिंह स्टेशन रोड कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। दरोगा के अनुसार वह सोमवार दोपहर ड्यूटी के लिए थाने पर आए हुए थे। इस बीच चोरों ने उनके कमरे का राड से ताला तोड़ दिया। इंवर्टर, बैट्री, घड़ी और दस हजार रुपये चुरा लिए। जब वह ड्यूटी से कमरे में आए तो चोरी का पता चला। आनन फानन में दरोगा ने आसपड़ोस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें चोरों के चेहरे साफ दिख रहे हैं। देर शाम तक पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। दरोगा ने बताया कि चोरी करने वाले कम उम्र के लड़के हैं। जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी खोजबीन की जा रही है।

चोरों के हौसले बुलंद
यह वारदात बताती है कि इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं। दिन में हुई वारदात के बाद पुलिस अफसरों ने मामले को दबाया, ताकि पुलिस की बदनामी न हो, लेकिन बाद में मामला खुल गया। ऐसे में पुलिस सक्रियता और सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। लोग जिस पुलिस के सहारे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, अब वह खुद की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध तरीके से गन्ना खरीदने के मामले में ओसवाल मिल प्रबंधकों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार