बहराइच में बाल अधिकार और संरक्षण के प्रति किया जागरूक
नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय असवा मोहम्मदपुर में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बाल अधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया गया। महिलाओं को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किया गया।
शिवपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम असवा मोहम्मदपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजेश वर्मा रहे। अध्यक्षता सुपरवाइजर आरती पाठक ने की। गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों को एआरपी अश्विनी शुक्ला ने बाल अधिकारों के संरक्षण और बच्चों के नेतृत्व विकास को लेकर चर्चा की। आरती पाठक ने महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा और सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गई।
विद्यालय में प्रबंध समिति के कार्य और दायित्व पर चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान के समाजिक सुरक्षा में वार्ता की। ग्राम प्रधान ने कहा कि किसी भी ग्रामीण को जहां जरूरत हो, वह मदद ले सकते हैं। जागरूकता रैली भी निकाली गई।इस दौरान संकुल शिक्षक, प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक और अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -इप्सेफ ने उठाई बड़ी मांग, 'माननीय' की तरह कर्मचारियों को भी मिले पेंशन
