पहली बार कार्षिण पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद महाराज ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में फहराया शिखर ध्वज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को पहली बार शिखर ध्वज फहराया गया। रमणरेती, वृंदावन के कार्षिण पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद महाराज ने बुधवार शाम मंदिर पर शिखर ध्वज फहराया। 

कार्षिण पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद महाराज बुधवार शाम श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल नैनी पहुंचे। उनका मंदिर के महंत राजेंद्र पुरी एवं उनके पुत्र शैल पुरी ने आगवानी की। उपस्थित ब्राह्मणों के द्वारा स्वास्तिवाचन से स्वागत किया गया। इसके बाद मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद जगन्नाथ पुरी मंदिर से आए ध्वज पताका को उन्होंने मंदिर के ऊपर फहराया। इसके पहले आज तक मंदिर पर कोई भी ध्वज नही फहराया गया था। 

इस मौके पर फलाहारी आश्रम महंत रामरतन दास महाराज, चक्रमाधव मंदिर में महंत अवधेशानंद महाराज, सुदामा कुटीर के महंत लाल बाबा, हरवेंद्रपुरी, राहुल मिश्रा, महापौर गणेश केसरवानी, गुड्डू मिश्रा,अन्नू सिंह, बालकृष्ण द्विवेदी, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : पीपीएस से आईपीएस बने 25 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती

संबंधित समाचार