बरेली: डीडीपुरम और डेलापीर इलाके में फुटपाथों पर चाट और चाय बाजार
बरेली, अमृत विचार। डीडीपुरम और डेलापीर इलाके के फुटपाथ भी अवैध कब्जों की मार झेल रहे हैं। इस इलाके में फुटपाथ पर अस्थाई कब्जे ही नहीं हैं बल्कि कई जगह पक्की दुकानें तक बना ली गई हैं।
फुटपाथ पर ही कहीं चाट बाजार चल रहा है तो कहीं उसका इस्तेमाल पार्किंग के रूप में किया जा रहा है। नगर निगम को इन कब्जों से एक पैसे का राजस्व नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ पैदल चलने वालों को जोखिम उठाकर ट्रैफिक के बीच अपना रास्ता खोजना पड़ रहा है।
नगर निगम के अफसरों का इस इलाके में फुटपाथों पर किए गए कब्जों पर क्या रुख है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके कई अतिक्रमण विरोधी अभियान इन कब्जों को अनदेखा करते हुए पूरे हो गए। उधर, खाद्य विभाग ने भी फुटपाथ पर जमे खाने-पीने के स्टालों को यह जाने बगैर लाइसेंस दे दिए हैं कि उनकी शर्तों का पालन हो रहा है या नहीं।
धर्मकांटे से डीडीपुरम चौराहा के बीच फुटपाथ गायब, कई पक्की दुकानें भी
धर्मकांटा से डीडीपुरम के बीच पूरा फुटपाथ अवैध कब्जों में गायब है। एचडीएफसी बैंक का डीएम आवास के सामने ही नहीं, रामजानकी मंदिर के पास भी फुटपाथ पर कब्जा है। बगल में नर्सिंग होम, पीएनबी भी जमे हैं तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर ही पक्की दुकानें तक बन गई हैं।
अवध प्लाजा होटल के सामने दीनानाथ रेस्टोंरेट का चाट बाजार फुटपाथ पर है। हद यह है कि यहां सीढ़ियां तक बना दी गई हैं। सामने त्यागी रेस्टोरेंट भी बाहर तक फैला हुआ है और फुटपाथ पर डोसा बनाने की भट्टी लगी हुई है। फैशन स्ट्रीट शोरूम का भी फुटपाथ पर कब्जा है। कुछ जगह सड़क इतनी तंग है कि कई बार पैदल तक निकलना मुश्किल होता है।
डीडीपुरम से झूलेलाल द्वार तक साड़ी शोरूम, रेस्टोरेंट और ठेलों का कब्जा
डीडीपुरम से डेलापीर की ओर जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ पर साड़ी शोरूम और ठेले वालों का कब्जा है। रेस्टोरेंट वालों ने फुटपाथ को घेरकर ग्राहकों के बैठने-खाने का इंतजाम कर रखा है। आगे फुटपाथ साड़ी शोरूम की पार्किंग के काम आ रहा है।
सड़क की दूसरी ओर भी फुटपाथ बैंक और प्लाई कारोबारियों का सामान रखने के काम आ रहा है। पीएनबी के पास एक कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सड़क पर साइकिल स्टैंड तक बना दिया है।
एकतानगर चौराहे से सेंट फ्रांसिस रोड तक फुटपाथ पर दुकानें और पार्किंग भी
यह आवासीय इलाका पूरी तरह व्यावसायिक क्षेत्र में बदलने के साथ कब्जों से घिरा हुआ है। एलआईसी दफ्तर के पास बहुमंजिला इमारत की पार्किंग फुटपाथ पर है।
सड़क की दूसरी ओर चाट बाजार, चाय के रेस्टोरेंट और कई खाने-पीने की दुकानें खुल गई हैं जिन्होंने अपनी चौहद्दी में फुटपाथ को सामान रखने और ग्राहकों के बैठने के लिए कब्जा रखा है। एक चाट वाले ने फुटपाथ पर गमले रख दिए हैं तो दूसरे ने झंडे लगा दिए हैं। यही हाल सड़क के दूसरी लेन पर है।
डीडीपुरम से स्टेडियम रोड के बीच फुटपाथ पर बाजार, रास्तों तक पर कर लिया कब्जा
डीडीपुरम का यह इलाका व्यावसायिक है, यहां फुटपाथ पर भी बाजार लग रहे हैं। यहां तक कि सार्वजनिक मार्ग को भी बंद करके कब्जा कर लिया गया है। मॉल के आगे फुटपाथ पर स्ट्रीट फूड के नाम पर ठेलों की कतारें लगी हैं। एलआईसी दफ्तर के सामने मिठाई की दुकान के आगे आवाजाही के लिए रास्ते को पूरी तरह बंद कर चाट का काउंटर लगा दिया गया है।
स्टेडियम रोड से डेलापीर चौराहे तक नर्सिंग होम और होटल वाले फुटपाथ पर काबिज
इस रोड पर भी फुटपाथ गायब है। स्टेडियम के पास खुले नर्सिग होम और होटल वालों और दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपना सामान रखा हुआ है। फुटपाथ पर ही वाहन भी खड़े किए जा रहे हैं। पैदल चलने वालों के लिए सिर्फ सड़क ही बची है।
ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल
