बरेली: एलएलबी व एलएलएम परीक्षा की तैयारी, जल्द भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा के साथ एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही परीक्षा फार्म भराए जाएंगे।

स्नातक की परीक्षा के बाद इसकी परीक्षा हो सकती है। स्नातक के परीक्षा फार्म भरने की गुरुवार को अंतिम तिथि है और अब तक सवा तीन लाख परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। परीक्षा तीन पाली में संभावित है।

एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि जल्द ही विश्वविद्यालय जारी करेगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। जल्द ही परीक्षा फार्म भरने और अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार अब तक बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिब, एमलिब व अन्य पाठ्यक्रमों के सवा तीन लाख परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। इसके अलावा एक लाख 38 हजार परीक्षा फार्म ऑनलाइन सत्यापित भी किए जा चुके हैं। छात्र गुरुवार तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं और छात्रों को एक दिसंबर तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे।

बरेली कॉलेज की मिड टर्म की फर्जी स्कीम वायरल

बरेली कॉलेज में स्नातक विषम सेमेस्टर के मिड टर्म एग्जाम की फर्जी स्कीम वायरल कर दी गई। इसमें 1 से 6 दिसंबर तक चार पालियों में परीक्षा दिखाई गई। कई व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा कार्यक्रम वायरल होने से छात्र परेशान हो गए, क्योंकि दो दिन बाद परीक्षा है।

इस पर छात्र नेता रवि पंडित और अन्य ने कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीनम सक्सेना से पूछा तो उन्होंने इसे फर्जी बताया। क्योंकि अभी तक इस संबंध में विश्वविद्यालय से भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। डॉ. बीनम सक्सेना ने बताया कि अभी स्नातक के मिड टर्म का कोई भी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। अभी स्नातक के परीक्षा फार्म ही भरे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बरेली: डीडीपुरम और डेलापीर इलाके में फुटपाथों पर चाट और चाय बाजार

संबंधित समाचार