मायावती ने बैठक कर परखी जमीनी हकीकत, कहा - 'अच्छे दिन' को तरस रहे UP के लोग, कार्यकर्ता रहें सतर्क
लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों के आने वाले चुनावी नतीजों से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने गुरुवार को पदाधिकारियों और फ्रंटल संगठनों की बैठक कर राज्यों में बहुजन मूवमेंट की जमीनी हकीकत को परखा। साथ ही आगामी चुनावों को लेकर निर्धारित कार्यक्रमों के लिए निर्देश भी दिए। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग थोड़े से अच्छे दिनों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार के क्रियाकलाप भी पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार की तरह ही काम कर रही है। मायावती ने कहा रोजी-रोजगार, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, सुख-शान्ति, समृद्धि आदि के अच्छे दिन को उत्तर प्रदेश के लगभग 25 करोड़ लोग तरस रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार की तरह यूपी की जनता भाजपा के शासनकाल में भी त्रस्त है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम जनता के सर्वहित की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा आमचुनाव में लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बेहतर रिजल्ट प्राप्त करके 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की सरकार एवं सत्ता तक पहुँचकर करोड़ों गरीबों, उपेक्षितों एवं मेहनतकश समाज का कागजी और हवाहवाई नहीं बल्कि वास्तविक हित, कल्याण तथा उत्थान सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों और उनके द्वारा किये जाने वाले दुष्प्रचार से कार्यकर्ता सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि सर्वजन सुखाय का बहुजन समाज पार्टी का उद्देश्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में पहले भी संभव कर दिखाया है। जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ।

परिनिर्वाण दिवस पर होंगे कार्यक्रम
आगामी 6 दिसम्बर को संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस (निधन दिवस) को पार्टी की परम्परा के अनुसार पूरे देश में व खासकर उत्तर प्रदेश में पूरी मिशनरी भावना के अनुरूप आयोजित करने का निर्देश मायावती ने दिया। उन्होंने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब पश्चिमी यूपी के छह मण्डलों तथा आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ तथा सहारनपुर मण्डल के लोग नोएडा में बीएसपी की सरकार द्वारा दिल्ली यूपी सीमा पर निर्मित भव्य "राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल व ग्रीन गार्डेन" में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। जबकि यूपी के शेष 12 मण्डलों में पार्टी के लोग राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर स्थापित डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में स्थित डा. अम्बेडकर स्मारक में भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुँचेंगे।
ये भी पढ़ें -राहुल गांधी ने कहा- केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में करेंगे लागू
