लखनऊ: सदन में जातीय जनगणना की मांग उठाने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- 2024 में सपा के पास कोई मुद्दा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जातीय जनगणना की मांग को लेकर एक बार फिर यूपी की सियासत में हलचल बढ़ गई। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने जातीय जनगणना कराने की मांग उठाई है। वहीं बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर ही सदन से वॉक आउट किया था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ये मुद्दा इसलिए उठा रही है, क्योंकि 2024 में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जातीय जनगणना के समर्थन में हैं। लेकिन जाति-वार जनगणना कराना केंद्र सरकार का मामला है। उन्होंने कहा कि हम भी जाति-वार जनगणना के पक्ष में हैं और हमारे वरिष्ठ नेता भी इसके पक्ष में हैं। लेकिन केवल केंद्र सरकार ही इस पर विचार कर सकती है, क्योंकि यह विषय उसके ही अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके अलावा केशव प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति जनगणना के बारे में सपा, बसपा या कांग्रेस अब जो भी कहें, उन्होंने सत्ता में रहते हुए कभी पिछड़ी जातियों के साथ न्याय नहीं किया और न ही उन्हें उनका अधिकार देने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर सजग है। 

ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी ने ‘रैट माइनर्स’ का हवाला देते हुए कहा- इसी मोहब्बत से बना है अपना देश

संबंधित समाचार