शाहजहांपुर: खेलते-खेलते भटके बच्चे, सोशल मीडिया से एक घंटे में मिले
कांट/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खेलते-खेलते घर से बाहर निकले बच्चे भटक गए। घर का रास्ता नहीं ढूंढ़ पाए तो रोने लगे। यह देख भीड़ लग गई। तभी गश्त पर निकले थाना प्रभारी दयाशंकर पहुंच गए और बच्चों को बहलाते हुए थाने ले आए। दोनों को दिलाशा देकर नमकीन बिस्कुट खिलाए। फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाला, तब परिजनों को जानकारी हुई। परिजन को पाकर बच्चे उनसे चिपककर खूब रोये।
थाना कांट क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी राजकुमार का पांच वर्षीय पुत्र पवन और गांव निवासी उनके रिश्तेदार राधेश्याम की चार वर्षीय बेटी खुशी खेलते-खेलते काफी दूर निकल आए। दोनों ने अपन घर तलाशने की कोशिश की, लेकिन भटक जाने के कारण रोने लगे। बच्चे को अकेले रोते देख लोग उनसे उनका गांव आदि जानने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों सिर्फ रोते रहे।
तभी थाना कांट के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर गस्त करते हुए आ गए। उन्होंने उनके माता-पिता को बुलाकर घर पहुंचाने का दिलाशा दिया और नमकीन-बिस्कुट खिलया तो दोनों ने अपना नाम क्रमश: पवन व खुशी बताया।
बच्चे माता-पिता और गांव का नाम नहीं बता पा रहे थे। इस पर उन्होंने दोनों बच्चो के भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए ताकि उनके घरवालो के बारे में कुछ पता चल सके। परिजन सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो देखकर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों बच्चों पवन और खुशी को राजकुमार के सुपुर्द कर दिया। बच्चे उनसे चिपककर रोने लगे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिला बदर अपराधी को गोली मारकर किया घायल, दुकान का किराया मांगने पर हुआ था विवाद
