बरेली: हिजाब पहकर रैंप वॉक करना को जुर्म नहीं: शहाबुद्दीन

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। मुजफ्फरनगर के श्रीराम कालेज में छात्राओं ने हिजाब पहनकर रैंप वॉक के बाद विवाद छिड़ गया है। जमियत उलमा ए हिंद व सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के बयानों पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि हिजाब एक धार्मिक लिबास है।

लिहाजा हिजाब को बहस का मुद्दा न बनाया जाए। जिस कार्यक्रम में लड़कियों ने हिजाब पहनकर रैंप वॉक किया वहां कोई मर्द शामिल नहीं था। सिर्फ महिलाओं का ही कार्यक्रम था, इसलिए उन बच्चियों के साथ रियायत दी जाएगी। शरीयत के लिहाज से हिजाब पहनकर रैंप वॉक करना इतना बड़ा जुर्म नहीं कि उनपर कानूनी और शरई कार्रवाई की जाए।

विवाद वही लोग खड़ा कर रहे हैं जिन्हें शरीयत का ज्ञान नहीं है। बच्चियों ने अपने पूरे जिस्म को बहुत कायदे के साथ हिजाब से ढक रखा था। इस्लाम ने महिलाओं को आजादी के साथ रहने सहने खाने पीने और सुरक्षा प्रदान किए जाने के नियम कायदे शरीयत में बताए हैं।

ये भी पढ़ें: बरेली: कई साल से बंद मकानों के भी बिल भेज रहा बिजली विभाग

संबंधित समाचार