उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू किए गए यूपी के श्रमिक पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी करेंगे मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक सुरक्षित निकलने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ये सभी श्रमिक देश के कई राज्यों से चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में काम करने आए थे। सुरंग से निकलने के बाद सभी 41 श्रमिक अपने-अपने घरों को रवाना हो गए हैं। वहीं शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों में उत्तर प्रदेश के 8  मजदूर थे। शुक्रवार को ये सभी 8 मजदूर राजधानी लखनऊ पहुंचे। वहीं लखनऊ में सभी 8 श्रमिकों से सूबे के मुखिया योगी 5 कालिदास स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें:-  गोवध मामलों की सुनवाई में पुलिस आयुक्त के उपस्थित ना होने पर हाईकोर्ट ने अपनाया तल्ख रवैया

संबंधित समाचार