बरेली: 75 बीघा में बन रही तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बीडीए से नक्शा पास कराए बगैर हो रहा था निर्माण

बरेली: 75 बीघा में बन रही तीन अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, बीडीए से नक्शा पास कराए बगैर हो रहा था निर्माण

बरेली, अमृत विचार : नक्शा स्वीकृत कराए बिना बनाई जा रही तीन अवैध कालोनियों को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बदायूं और बुखारा रोड पर 75 बीघा में बन रही कालोनियों का निर्माण करने वालों को नक्शा पास कराने का नोटिस दिया गया था।

बीडीए के सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल और प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सबसे पहले बुखारा रोड पर बारीनगला गांव के पास लगभग 20 बीघा में प्रमोद साहू द्वारा बनवाई जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की। यहां भूखंड का चिह्नांकन कर चारदीवारी और सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था।

लाल फाटक के आगे दूरदर्शन केंद्र के सामने लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में प्रदीप कुमार और उनके साथियों द्वारा भूखंडों का चिह्नांकन कर नाली और सड़क का निर्माण कराते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। बीडीए की टीम ने सभी ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा ओम प्रकाश कश्यप एवं लक्ष्मी नारायण राठौर द्वारा 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। इस पर बुलडोजर चला दिया गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: डाक विभाग 299 और 399 रुपये में करेगा 10 लाख का बीमा